बिजनौर, दिसम्बर 30 -- रेल दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने गार्डर डालकर मार्ग को बंद कर दिया है। जिससे आदर्श नगर क्षेत्र सहित अन्य रेल यात्रियों को लंबी दूरी तय कर स्टेशन पहुंचना होगा। अमृत भारत योजना के तहत नजीबाबाद रेलवे स्टेशन का निर्माण जारी है। नई दिल्ली से रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा नजीबाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रेल दुर्घटना की संभावना को देखते हुए रेलवे क्रॉसिंग के स्थानों पर गार्डर रखवा दिए गये हैं। आदर्शनगर और सीकेआई क्षेत्र से आने वाले रेलयात्रियों को मार्ग में गार्डर रखे जाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलयात्रियों को डबल फाटक फ्लाईओवर से लंबी दूरी तय कर स्टेशन पहुंचना पड़ रहा है। रोजाना रेलवे क्रॉसिंग से होकर ही नजीबाबाद शहर से आ...