नोएडा, जुलाई 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। इंडिया एक्सपो मार्ट में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश अग्नि एवं सुरक्षा एक्सपो एवं सम्मेलन का गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगिक सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह एक्सपो न केवल नवीनतम तकनीकों और समाधानों को प्रदर्शित करने का एक मंच है, बल्कि यह उद्यमियों, उद्योगपतियों, और नीति निर्माताओं को एक साथ लाकर सुरक्षित और टिकाऊ औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने का अवसर भी प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य कम से कम रिस्क हो, लेकिन इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। जब हम कोई उद्योग लगते हैं तो उसके लिए फायर क...