टिहरी, मई 27 -- जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में की गई। बैठक में डीएम ने चारधाम यात्रा के तहत जारी किये गए कुल ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड, यात्रियों की संख्या, यात्रा के दौरान किये चालान और ओवरलोडिंग के मामलों पर गहनता से चर्चा की। सड़क सुरक्षा को लेकर हुई डीएम दीक्षित ने कहा कि सभी विभाग मिलकर दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर काम करें। सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि बीआरओ सड़क पर जगह-जगह पड़े मलबे हटाने के लिए ओर सख्त व ठोस कार्यवाही करे। एआरटीओ सतेंद्र राज ने जनपद टिहरी में माह जनवरी से अप्रैल तक अवधि की दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विवरण दिया। जिसमें बताया गया कि एनएच पर घटित दुर्घटनाएं अधिक रही हैं। पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चम्बा के अंतर्गत चम्ब...