मुजफ्फर नगर, मई 23 -- मुजफ्फरनगर- थानाभवन मार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं में कस्बे की मां- बेटी की ट्रक दुर्घटना में दर्दनाक मौत के बाद जिला प्रशासन ने कुंभकर्णी नींद से जागते हुए चरथावल के मेन रोड पर ठेली रेहड़ी और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान व्यापारियों के साथ पुलिस प्रशासनिक टीम की नोकझोंक भी हुई। एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने भारी फोर्स और नगर पंचायत चरथावल की टीम को लेकर नहर पुल से रोहाना रोड तक अतिक्रमण हटवाया।लगातार हो रही दुर्घटनाओं में कस्बे की मां -बेटी की ट्रक दुर्घटना में दर्दनाक मौत के बाद जिला प्रशासन ने कुंभकर्णी नींद से जागते हुए चरथावल के मेन रोड पर ठेली रेहड़ी और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया। -- अतिक्रमण करने वाले 21 दुकानदारों के चालान काटे चरथावल। एसडीएम सदर निकिता शर्मा के नेतृत्व में...