आगरा, दिसम्बर 18 -- जनपद में हाईवे व सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सड़कों का सुधारीकरण करें। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में संकेत के बोर्ड भी लगाएं। जिससे सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आए। डीएम प्रणय सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्देश लोक निर्माण, संभागीय परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के अधिकारियों को दिए हैं। गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम प्रणय सिंह ने कहा कि शहर में रोडवेज बस स्टैंड व चौराहों पर जाम नहीं लगे। इस जाम के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, संभागीय परिवहन विभाग, यातायात पुलिस व ट्रांसपोर्टरों से समन्वयक बनाकर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कहा है। सड़क किनारे वाहनों की मरम्मत करने वाल...