सहारनपुर, नवम्बर 17 -- बजाज शुगर मिल परिसर में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में आगामी दिनों में बढ़ते कोहरे के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगाने के लिए शुगर मिल के अधिकारियों व थाना पुलिस ने गन्ना ढुलाई करने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर वाहन चालकों को अन्य वाहनों पर भी रिफ्लेक्टर लगाने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान ने कहा कि इस अभियान से सड़क दुर्घटनाओं पर विराम तो लगेगा ही साथ ही जनहानि को भी बचाया जा सकेगा। इस दौरान नवीन कुमार, महकार सिंह, सिताब सिंह, महेश्वर शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...