जौनपुर, सितम्बर 10 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने पशु चिकित्सा विभाग को सड़क पर घूम रहे छुट्टा पशुओं के गले में रेडियम पट्टी पहनाने का आदेश दिया है। कहा कि इससे रात में सड़क पर टहलने वाले पशुओं की चपेट में आने से बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। इस संबंध में मछलीशहर पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर एसएन प्रसाद ने बताया कि जैसे ही फंड स्वीकृत हो जाएगा, पशु विभाग सभी छुट्टा पशुओं के गले में रेडियम पट्टी बांधने की मुहिम चला कर सभी छुट्टा पशुओं के गले में पट्टी बांधने का काम करेगी। इससे सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि पशुओं को छुट्टा न छोड़ें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...