सराईकेला, जुलाई 18 -- राजनगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले टाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग पर स्थित केसरगाड़ियां में एक दर्दनाक हादसा हुआ। बीती रात एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात भर कई मालवाहक गाड़ियां उस व्यक्ति के ऊपर से गुजरती रहीं। जिससे शव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने सड़क को जाम कर दिया, जिससे टाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। पुलिस ने शव के चिथड़ों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर रात में भारी वाहनों का आवागमन अधिक होता है, जिससे दुर्घटन...