लखीसराय, जुलाई 3 -- बड़हिया,एक संवाददाता प्रखंड अंतर्गत गंगासराय पंचायत के तहदिया गांव निवासी खेलो साव के 40 वर्षीय पुत्र सूरज साव दिल्ली में रहकर रिक्शा चलाकर जीवन यापन करते हैं। बुधवार को एक दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना दिल्ली के मायापुरी चौक पर उस समय घटी जब सूरज साव सड़क पर यू-टर्न ले रहे थे। तभी उनका रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया और डिवाइडर से जा टकराया। इस हादसे में उनका पैर टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई। रिक्शा चला रहे सूरज साव के रिक्शा पर बैठे एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हो गए। जिसकी पहचान नालंदा जिला के हरनौत निवासी संजय प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई। विक्की कुमार भी रिक्शा चालक ही है। दोनों घायलों को उसके पड़ोसी एवं हरनौत (बासोचक) निवासी सवेरा कुमार ने तत्परता दिखाते ह...