आगरा, नवम्बर 10 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग-हरिद्वार-दुर्ग स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। गाड़ी सं. 08743 दुर्ग-हरिद्वार एक्सप्रेस 16 नवंबर को और गाड़ी सं. 08744 हरिद्वार-दुर्ग एक्सप्रेस 10 व 17 नवंबर को संचालित होगी। ट्रेन दुर्ग से रविवार सुबह 11 बजे चलकर सोमवार सुबह 7:05 बजे आगरा कैंट और दोपहर 3:40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। ट्रेन हरिद्वार से सोमवार को रात 11 बजे चलकर मंगलवार को सुबह पांच बजे आगरा कैंट और बुधवार को देर रात तीन बजे दुर्ग पहुंचेगी। यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर यात्रा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...