बांदा, सितम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता आगामी त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दुर्ग-सुल्तानपुर के मध्य विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस विशेष ट्रेन में एसी 2 टियर एक, एसी थ्री टियर के तीन, स्लीपर क्लास के आठ, सामान्य श्रेणी के चार, लगेज व पार्सल कोच सहित कुल 20 डिब्बे लगाए जाएंगे। ट्रेन संख्या 08763 दुर्ग-सुलतानपुर त्योहार विशेष एक्सप्रेस 13 सितम्बर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी। जोकि सतना, चित्रकूट, बांदा, कानपुर, लखनऊ होते हुए सुल्तानपुर जाएगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08764 सुलतानपुर-दुर्ग त्योहार विशेष एक्सप्रेस 14 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को सुलतानपुर से प्रस्थान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...