लातेहार, सितम्बर 22 -- बेतला, प्रतिनिधि। दुर्गोत्सव के शुरू होते ही शक्ति के उपासक रविवार से स्नान-ध्यान और परंपरागत तरीके से शाकाहारी भोजन कर मॉं दुर्गा की भक्ति में लीन हो गए। घट स्थापना के साथ शक्ति साधकों का शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो जाएगा। भक्त आज मॉं दुर्गा का प्रथम शैलपुत्री स्वरूप की विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद अपनी सुविधानुसार दुर्गा सप्तशती और श्रीराम चरित मानस नवान्हपारायण पाठ की शुरुआत करेंगे। ऐसी मान्यता है कि दाएं हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल पुष्प लिए वृषारूढ़ा मॉं दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा करने भक्तों के सभी पाप खत्म हो जाते हैं और उनका जीवन खुशहाल होता है। इसबारे में पुजारी श्यामनाथ पाठक,उमेश मिश्र,अर्जुन पांडेय,यशवंत पाठक और सुरेंद्र पाठक ने बताया कि माता पार्वती ने भगवान शिव के अपमान के दारुण दुख स...