धनबाद, अक्टूबर 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता दुर्गापूजा और विजयदशमी के दौरान 19 लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो गए। गुरुवार को विजयदशमी के दिन अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क हादसों में 10 लोग घायल होकर धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। सभी का इमरजेंसी में इलाज किया गया। वहीं दुर्गोत्सव के दौरान बीते तीन दिनों में नौ लोग सड़क हादसों में घायल होकर सदर अस्पताल पहुंचे। बड़ी संख्या में घायलों का इलाज निजी अस्पतालों में भी किया गया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार टुंडी रोड गोविंदपुर निवासी अचिंतो का 18 वर्षीय बेटा तपन बाइक फिसलने से गिरकर घायल हो गया। वहीं, मटकुरिया निवासी सूरज प्रसाद का 25 वर्षीय बेटा गोपाल बाइक से घर लौट रहा था, तभी पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके शरीर पर कई चोटें ...