लातेहार, सितम्बर 21 -- बेतला, प्रतिनिधि । क्षेत्र में दुर्गोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसकी जानकारी देते दुर्गापूजा समिति सरईडीह और कुटमू के अध्यक्ष क्रमशः ओमप्रकाश गुप्ता और विजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को (कल) अभिजीत मुहूर्त में पूर्वाह्न 6 से 8 बजे के बीच परंपरागत तरीके से घट स्थापित किया जाएगा। वहीं घट स्थापना के साथ शक्ति आराधना का नौ दिनी धार्मिक अनुष्ठान शारदीय नवरात्र शुरू हो जाएगा।इधर सरईडीह पश्चिमी शिवमंदिर के पुजारी श्यामनाथ पाठक ने इसवर्ष हाथी से मातारानी का आगमन होने की बात बताते कहा कि मॉं दुर्गे का हाथी पर सवार होकर आना बेहद शुभदायक और सुख-समृद्धि का प्रतीक है।वहीं पुजारियों ने 09 वर्षों के बाद इसवर्ष 10 दिनी शारदीय नवरात्र होने की बात बताई। इसके पूर्व वर्ष 2016 ई में 10 दिनों का नवरात्र होने की जानकारी दी।...