धनबाद, सितम्बर 29 -- दुर्गोत्सव को लेकर शहर के बाजार पूरी तरह गुलजार हैं। सोमवार को दिनभर शहर के प्रमुख बाजारों, मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से लेकर छोटी दुकानों तक खरीदारों की जबरदस्त भीड़ उमड़ती रही। लोगों में कपड़े, फुटवियर और श्रृंगार की वस्तुओं की खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखा गया। खासतौर पर महिलाएं अपनी पसंद के कपड़े और श्रृंगार सामग्री चुनने में मशगूल दिखीं। वहीं युवाओं की भीड़ फुटवियर और ट्रेंडी ड्रेस काउंटर पर नजर आई। ग्राहकों की भीड़ इतनी रह रही है कि दुकानों के अंदर घुसने के लिए कतार लगानी पड़ी। कई जगहों पर ग्राहकों को पसंद की वस्तु लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। दुकानदारों के मुताबिक, पूरे साल का सबसे ज्यादा कारोबार इसी त्योहारी सीजन में होता है, इसलिए उन्होंने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट और ऑफर भी रखे हैं। ...