रांची, सितम्बर 2 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। विधायक सीपी सिंह ने निगम के प्रशासक से दुर्गोत्सव एवं महापर्व छठ को लेकर शहर की बदहाल सड़कों को दुरूस्त कराने को कहा है। निगम प्रशासक को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि शहर के विभिन्न इलाकों व प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र की सड़कें बारिश में जर्जर हो गईं हैं। सड़कों पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं, जहां पर जलजमाव के बाद कीचड़ की स्थिति बन रही है। उन्होंने कहा कि जर्जर सड़क के कारण दो पहिया वाहनों से आने-जाने वालों राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर सीवरेज ड्रेनेज, पाइप लाइन समेत भूमिगत केबल व फाइबर ऑप्टिकल बिछाने को लेकर काम के बाद गड्ढे कर छोड़ दिया गया है। इस कारण ऐसे स्थान पर आमजन के लिए खतरे की भी संभावना है। वहीं, यातायात भी बाधित हो रही है। विधायक ने ब...