रामगढ़, सितम्बर 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि शारदीय नवरात्र का पर्व इस बार शहर में विशेष उल्लास और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। आज पंचमी तिथि पर मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा-अर्चना हुई। मान्यता है कि पंचमी के दिन माता की पूजा अत्यधिक फलदायी होती है। इसी कारण सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। रामगढ़ शहर के माता विध्नेश्वरी देवी मंदिर, अन्नपूर्णा देवी मंदिर, माता वैष्णो देवी मंदिर, महामाया मायाटूंगरी देवी मंदिर, बंजारी देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों और पंडालों में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। -शहर में इन स्थानों में पंडाल बनाकर हो रही है पूजा रामगढ़ शहर में मेन रोड़ स्थित माता विध्नेश्वरी देवी मंदिर, बिजुलिया, पतरातू बस्ती, विकास नगर, मिलौनी क्लब, दुर्गा मंडप गोला रोड, थाना ...