बोकारो, सितम्बर 14 -- बोकारो में दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, शहर के विभिन्न हिस्सो में पूजा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। सेक्टर 12 में मनाया जाने वाले दुर्गा पूजा को इस बार खास बनाने की तैयारी चल रही है। दुर्गोत्सव की जानकारी देते हुए श्रीश्री सार्वजनिक सेक्टर 12 दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि इस वर्ष शहरवासियों को भव्य पूजा पंडाल देखने को मिलेगा। गुजरात कष्टभंजन मंदिर का प्रारूप लोग अपने शहर में देख पाएंगे। इसे मिथलेश के निर्देशन में करीब 25 कारिगर मिलकर तेजी से बना रहे हैं। पंडाल की 90 फीट चौड़ी, 80 फीट उंची होगी। जिसमें कपड़े, कांच व फोम की आकर्षक नक्कासी भी शामिल रहेगी। पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि सेक्टर 12 में होने वाला पूजा समारोह हमेशा नया करते रहा है, जिसे शहरवासी इस वर्ष भी दे...