गढ़वा, फरवरी 25 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के जासा गांव स्थित गुलाब राम चंद्रवंशी के आवास पर श्री सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज के अनुयायियों द्वारा मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग का शुभारंभ स्वागतगान, मंगलगान, प्रार्थना और स्वर्वेद पाठ के बाद अखंड दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सत्संग में चर्चा करते हुउ गुलाब राम चंद्रवंशी ने कहा कि दूसरे का अवगुण न देखकर उसका गुण ग्रहण करना चाहिये और अपने दुर्गुण को देखकर उसे त्याग करने का प्रयत्न करना चाहिये। दुर्गुणी व्यक्ति का गुण तो ग्रहण करें परंतु उससे सावधान रहें। अन्यथा विशेष हानि की संभावना होगी। जीवन में आत्म-परीक्षा होनी चाहिये। इससे विवेकी पुरूष अपने दुर्गुणों का त्याग और दूसरे के गुणों को ग्रहण करता है। जब तक परीक्षा करके अपने जीवन के दुर्गुणों का नाश और गुण को ग्रहण नहीं करेंगे...