दुमका, मई 22 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुर्गा सोरेन के 15वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को दुर्गा सोरेन सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम रक्तदान शिविर का आयेाजन किया गया। साथ ही हवाई अड्डा रोड स्थित निजी मकान में आयोजित कार्यक्रम मे बीजेपी नेत्री पूर्व विधायक सीता सोरेन शामिल होकर स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित की। दुर्गा सोरेन सेना को मजबूत करने की बात कही। स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की बातों को साझा करते हुए पूर्व विधायक भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने कहा कि दुर्गा सोरेन सेना को सशक्त करने की जरूरत है। जिससे आने वाले समय में दुर्गा सोरेन सेना सशक्त और मजबूत होकर समाज में असहाय के प्रति मजबूती से खड़ी होकर काम कर सके। कहा यहां उपस्थित बुद्धिजीवी लोगों की संख्या बहुत कम है। लेकिन उनके पीछे कई लोग हैं जो दुर्गा सोरेन सेना को मजबूत कर रही है। इस अवस...