सहरसा, सितम्बर 27 -- कहरा, एक संवाददाता। आश्विन माह के नवरात्र के अवसर पर बनगांव भगवती स्थान परिसर में आयोजित अखण्ड दुर्गा सप्तश्ती पाठ से बनगांव सहित सीमावर्ती क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार से शुरू किए गए अखण्ड दुर्गा सप्तश्ती पाठ का समापन विजया दशमी के दिन किया जाएगा। नवरात्र के अवसर पर भगवती स्थान परिसर में नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्वसे ही आयोजित किया जाता था। वर्ष 92-93 के दशक में नेतरहाट विद्यालय के रिटायर्ड शिक्षक स्व. अभी. अभिमन्यु खां द्वारा सर्वप्रथम क्षेत्र में यहां विश्व कल्याणार्थ अखण्ड दुर्गा सप्तशती पाठ का शुरुआत किया गया। तभी से प्रत्येक वर्ष नवरात्र के अवसर पर यहां अखण्ड दुर्गा सप्तशती पाठ आयोजित की जा रही है। पूर्व में क्षेत्र में सिर्फ पुरुष ही दुर्गा सप्तशती पाठ करते थे। लेकिन स्थ...