दरभंगा, सितम्बर 24 -- दरभंगा/बहेड़ी/केवटी, हिटी। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को देवी भक्तों ने मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की। मां ब्रह्मचारिणी की पूजा के लिए सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के विभिन्न पंडालों में लोगों में उत्साह दिख रहा था। उधर, मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से भी शारदीय नवरात्र का आयोजन कयिा जा रहा है। माधेश्वर परिसर में आयोजित पूजा में यजमान के रूप में न्यासी सह कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के स्नातकोत्तर साहित्य विभाग के वरीय प्राध्यापक डॉ. संतोष पासवान के संकल्प से विधिपूर्वक पूजा शुरू की गयी। न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो. एसएम झा ने कहा कि सर्वकल्याण की भावना से न्यास समिति यह अनुष्ठान कर रही है। न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा ने कहा कि नवरा...