गढ़वा, सितम्बर 27 -- केतार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर पहाड़ की सुंदर वादियों में अवस्थित मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर में सोमवार को कलश यात्रा के साथ ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया है। मंदिर परिसर में ढाई सौ श्रद्धालुओं के द्वारा कलश स्थापित किया गया है। मुख्य यजमान की भूमिका में नंदलाल सोनी एवं उनकी धर्म पत्नी कमला देवी हैं। मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तशती का संपूट पाठ करने के लिए वाराणसी से पधारे आचार्य महेंद्र दूबे, प्रद्युम्न पांडेय, रितेश पांडेय व प्रियांशु दूबे के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है। दुर्गा सप्तशती पाठ और गीतों से प्रखंड भक्तिमय हो गया है। मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो उसके लिए पूरे परिसर की साफ सफाई तथा पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढ...