बिजनौर, नवम्बर 28 -- दुर्गा विहार कॉलोनी से नगीना चौक होते हुए राजपूताना तक बनने वाले सड़क चौड़ीकरण कार्य रुक गया है। मार्ग चौड़ीकरण को लेकर वन विभाग ने अभी तक वर्किंग परमिशन जारी नहीं की है। जिस कारण निर्माण कार्य ठप पड़ गया है। इस मार्ग पर वाहनों और अतिक्रमण के चलते पहले से ही जाम की गंभीर समस्या बनी हुई थी। ऐसे में सड़क की खुदाई के बाद काम रुकना आम जनजीवन को और अधिक कष्ट दे रहा है। धामपुर विस भाजपा विधायक अशोक राणा के प्रयासों से इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री से धनराशि स्वीकृत कराई गई थी। धन स्वीकृत होते ही लोनिवि ने चौड़ीकरण कार्य की शुरुआत की। डिवाइडर तथा विद्युत पोलों का स्थान परिवर्तन करने की प्रक्रिया चालू की गई। परंतु वन विभाग से 35 पेड़ों की कटान हेतु वर्किंग परमिशन न मिलने के कारण निर्माण अधर में लटक गया है। सूत्रों के...