कोडरमा, जून 4 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी का लातेहार में दो जून से शुरू सात दिवसीय दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में कोडरमा जिला से 17 बेटियां लातेहार के लिए रवाना हुई। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति झारखंड प्रांत के सह प्रमुख योगाचार्य सुषमा सुमन ने बताया कि बेटियों के लिए यह स्पेशल प्रशिक्षण वर्ग है, जो अपने आप में सशक्त बनना है और आत्मरक्षा भी करना है साथ हीं राष्ट्र सुरक्षा भी करना है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह बेटियां देश के हर कोने में सेवा दे रही है आने वाले समय और मजबूत होगी, इसलिए यह स्पेशल प्रशिक्षण है। इसमें अस्त्र-शस्त्र, धर्म संस्कार हर चीज का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होनेवालों में दीपा रानी, कृति सुमन मोदी, सुधा, अंजलि, विभा कुमारी, लक्ष्मी ...