कोडरमा, जुलाई 14 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रांची में होने वाली विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के प्रांतीय बैठक में झारखंड प्रांत के सह प्रमुख योगाचार्या सुषमा सुमन कोडरमा जिला के टीम के साथ रविवार को कोडरमा स्टेशन से रवाना हुए। इस दौरान सुषमा सुमन ने बताया कि यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आए दिन जिस तरह लड़कियों पर, माता-पिता पर अत्याचार हो रहा है। लव जिहाद की ज्यादा घटना हो रही है, कम उम्र की बेटियां फांसी लगा लेती है व आत्महत्या कर लेती है, आपस में प्यार सब खत्म हो रही है, इन सबसे कहीं ना कहीं संस्कार ,धर्म और राष्ट्र प्रेम से किनारे हो रहे हैं। उसी का परिणाम है आज शत प्रतिशत घर में विवाद बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पहले मां पिता को देवता की तरफ पूजते थे, सम्मान करते थे। आज मां- पिता को वृद्ध आश्रम भेजने ...