चतरा, जून 3 -- चतरा। विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग इस बार लातेहार जिले में आयोजित किया गया है, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से लड़कियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में चतरा जिले से कुल 22 लड़कियोंं ने भाग लिया है। प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्र सेवा, आत्मरक्षा, स्वावलंबन और सनातन संस्कृति के संरक्षण से जुड़े विविध आयामों की शिक्षा दी जा रही है। इन 22 लड़कियों को चतरा जिले से लातेहार तक सुरक्षित और सम्मानपूर्वक पहुंचाने की जिम्मेदारी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुधीर कुमार और बजरंगदल के जिला संयोजक अंकित पांडेय ने निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...