विकासनगर, दिसम्बर 12 -- नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्गा वाहिनी ने शुक्रवार को ग्रीन वैली स्कूल व जूनियर चैंप स्कूल सेलाकुई में नशे के खिलाफ जागरूक किया। इस दौरान बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। दुर्गा वाहिनी की प्रखंड संयोजिक स्नेहा सेमवाल ने बच्चों से कहा कि उन्हें कोई भी नशे का लालच दे तो उसका साथ नहीं देना है। कोई इस प्रकार की गतिविधि करता है तो उसकी जानकारी अपने अध्यापकों को जरूर दें। उन्होंने कहा कि नशे का सबसे बड़ा उपाय जागरूकता ही है। लोगों को जागरूक कर ही लोगों और युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है। इस दौरान स्नेहा सेमवाल, निलक्षी, जयशिका अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...