रामगढ़, अगस्त 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद की आयाम संगठन दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की बहनों ने शुक्रवार को रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना और घुटवा थाना में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की बहनों की बहनों ने पुलिस कर्मियों ने पुलिस कर्मियों के माथे पर तिलक लगाकर, आरती उतारी। इसके बाद रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई। साथ ही रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका प्रियंका कुमारी और मातृशक्ति की पूर्णिमा वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि दुर्गा वाहिनी की ओर से प्रत्येक वर्ष पूरे देश भर में पुलिस कर्मियों और सुरक्षाबलों के बीच में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस अवसर मुस्कान कुमारी ने कहा कि पुलिस वाले भाई-बंधु सदैव हमारी रक्षा और सेवा में तत्पर रहते हैं। अपने घर परिवार से दूर रहत...