बाराबंकी, मई 28 -- बाराबंकी। दुर्गा वाहिनी के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के छठवें दिन मंगलवार को प्रशिक्षण ले रही दुर्गा वाहिनी की बहनों के शौर्य संचलन यात्रा निकाली। यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। शौर्य संचलन का आयोजन जीआईसी ऑडिटोरियम से नाका, धनोखर चौराहा, नेबलेट चौराहा, छाया चौराहा होते हुए लखपेड़ाबाग मोड़ से पुन जीआईसी ऑडिटोरियम तक शौर्य संचलन निकाला गया। शहर के व्यवसायी व संभ्रांत जनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शौर्य संचालन का स्वागत किया। दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा दंड प्रहार एवं तलवार के कर्तव्य का काई स्थान पर प्रदर्शन किया। दुर्गा वाहिनी व भारत माता के जयकारों से पूरा शहर गूंजायमान मान रहा। दाल बाटी चूरमा दुर्गा वाहिनी सूरमा, जय भवानी जय शिवाजी व भारत माता का जय घोष करते हुए दुर्गा वाहिनी का शौर्य संचालन शहर के काई चौर...