पिथौरागढ़, मई 26 -- पिथौरागढ़। सीमांत में दुर्गा वाहिनी का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग आगामी 21 जून से शुरू होगा। प्रशिक्षण वर्ग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बैठक की। इस दौरान लोगों ने कहा कि राज्य गठन के बाद पहली बार जिले में दुर्गा वाहिनी का वर्ग लगाया जा रहा है। प्रशिक्षण वर्ग में समाज में दिन प्रतिदिन बड़ रही कुरीतियों, असामाजिक गतिविधियों को रोकने व महिलाओं को शस्त्र प्रशिक्षण देने व सामाजिक गतिविधियों में जागरूकता लाने, व्यक्तित्व विकास का महिलाओं में आत्मरक्षा व देश रक्षा व धर्म रक्षा का भाव जागृत करने को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में विहिप के विभाग मंत्री कैलाश जोशी, जिलाध्यक्ष जगदीश पांडे, जिला मठ व मंदिर प्रमुख मुकेश भट्ट, जिला संयोजक बजरंग दल ललित ऐरी, सहसंयोजक सूरज बिष्ट, नगर संयोजक बजरंग दल विनय पांडे, नगर मंत्री गोपा...