बगहा, दिसम्बर 30 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। दुर्गा वाहिनी का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग बेतिया नगर के सरस्वती शिशु बालिका वद्यिा मंदिर राज ढेवडी बेतिया में सम्पन्न हुआ। विहिप के जिला मंत्री रमण गुप्ता ने बताया पहली बार आयोजित इस अभ्यास वर्ग में करीब 100 हन्दिू बहनों का अभ्यास हुआ है। इस अभ्यास वर्ग का उद्देश्य हन्दिू बहनों को इतना शक्तिशाली बनाना है कि वे स्वयं की रक्षा के साथ-साथ समाज और राष्ट्र की रक्षा में भी अग्रणी भूमिका निभा सकें। समापन सत्र में चम्पारण विभाग मंत्री नीरज कुमार ने नूतन दायत्वि की घोषणा की जिसमें वंदना कुमारी को मातृशक्ति जिला संयोजिका, प्रतिमा सोनी को मातृशक्ति जिला सह संयोजिका एवं प्रियंका दीदी को दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका मनोनीत कीया गया। मौके पर उत्तर बिहार के दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका बहन शिवानी मातृशक्ति प्रांत...