गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। वर्ष 1966 से रामलीला का मंचन करती आ रही श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी ट्रस्ट जैकबपुरा के नए भवन का उद्घाटन किया गया। विधायक मुकेश शर्मा ने भवन का शुभारंभ किया। कमेटी ट्रस्ट के प्रधान कपिल सलूजा ने बताया कि यह संस्था पिछले 60 वर्षों से लगातार प्रभु श्रीराम की लीला का मंचन करती आ रही है। सोमवार को संस्था द्वारा नए भवन के उद्घाटन के बाद रामायण का अखंड पाठ कराया जा रहा है। संस्था ने एक तरफ जहां रक्तदान शिविर, हेल्थ कैंप लगाए। वही दूसरी तरफ गरीब कन्याओं का विवाह भी कराया। पिछले कई वर्षों से कमेटी के सदस्यों और कलाकारों की इच्छा थी कि रामलीला कमेटी ट्रस्ट का अपना एक भवन हो, जिसमें रामलीला से संबंधित सामान रखा जा सके। समय-समय पर रामलीला से संबंधित बैठक का आयोजन भी किया जा सके। वर्षों की इच्छा पूरी...