लातेहार, सितम्बर 29 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। महुआडांड़-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग अंतर्गत ग्राम राजडंडा नंदिनी तालाब के समीप दुर्गा यात्री बस की चपेट में आने दो मवेशी (बैल) की मौत मौके पर ही हो गई। घटना करीब ग्यारह बजे की हैं। घटना के संबंध में किसान जगवीर टोप्पो ने बताया कि वे मवेशी को चराकर घर ला रहे थे। इस क्रम में डाल्टनगंज की ओर जा रही दुर्गा बस की चपेट में आने से दोनों बैल की मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर आधे घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इधर जाम की सूचना थाने को मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व पीड़ित किसान और बस मालिक से उचित मुआवजे दिलाने की आश्वासन और समझौता के बाद जाम को हटा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...