बदायूं, अक्टूबर 1 -- बदायूं। शहर के बिरूआबाड़ी मंदिर के अंदर दुर्गा पूजा महोत्सव के चौथे दिन पर मां दुर्गा के पूजन बाद अष्टमी पूजन एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भगवान के स्वरूप में सुंदर-सुंदर रूप धरे बच्चों को सम्मान दिया गया। यहां चयनित बच्चों को कमेटी के द्वारा पुरस्कृत किया। जिससे पुरस्कार पाते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। जिसके बाद आरती की गई। जिसमें सभी भक्तों ने पुण्य, लाभ अर्जित किया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुज, मुकेश, सौरभ, अंकित, सावन, विवेक, देवांश, आयुष्मान, सोहन, हर्ष, अक्षत, कुणाल, मदन, ध्रुव, शांतनु, लक्ष्य आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...