नैनीताल, सितम्बर 16 -- नैनीताल। शहर में 28 सितंबर से 2 अक्तूबर तक दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। मेले में लगने वाले झूलों और दुकानों के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मेले में 300 दुकानें और छोटे झूलों के लिए टेंडर किया जाएगा। जिसके लिए 25 लाख 81 हजार बेसिक रखा गया है। पालिका के ईओ द्वितीय विनोद जीना ने बताया कि मेले की निविदा 23 सितंबर को खोली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...