नैनीताल, सितम्बर 12 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल के जिला कार्यालय सभागार में शुक्रवार को 69वें सर्वजनिन दुर्गा महोत्सव को लेकर एडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें दुर्गा महोत्सव के माध्यम से नैनीताल में बंगाली पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। साथ ही सोशल मीडिया और पर्यटन विभाग की वेबसाइट से प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। 16 सितंबर से सफाई अभियान चलाया जाएगा। नैनीताल में 28 सितंबर से दो अक्तूबर तक दुर्गा पूजा महोत्सव होगा। संयोजक त्रिभुवन फर्त्याल ने कहा कि दुर्गा पूजा का शुभारंभ 28 सितंबर को कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। 22 सितंबर से मंदिर में मूर्ति निमार्ण का कार्य शुरू किया जाएगा। मूर्ति निर्माण के लिए मिट्टी व अन्य सामग्री कोलकाता से लाई जाएगी। कहा कि नैनीताल में दुर्गा महोत्सव स्थानीय व बंगाली दोनों समाज ...