बक्सर, अप्रैल 19 -- परेशानी रेल यात्री माथे पर सामान रख पहुंचे स्टेशन, कईयों के ट्रेन छूटे पैदल और दोपहिया वाहन का निकलना भी मुश्किल हो गया था फोटो संख्या-11, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव दुर्गा मंदिर से पूर्वी गुमटी जाने वाले रास्ते में जाम में फंसी स्कूली बस। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को दुर्गा मंदिर से पूर्वी गुमटी तक महाजाम का नजारा बना रहा। इस जाम में आधा दर्जन स्कूली बच्चों के वाहन फंसे रहे। रेल यात्रियों को अपने माथे पर समान रख स्टेशन पहुंचना पड़ा। इस दौरान कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट गई। बताया जाता है कि स्टेशन के बाहर सड़क के किनारे नाला का निर्माण कार्य होने से वन वे परिचालन हो गया है। इस स्थिति में दोनों तरफ से वाहनों के आने व ओवरटेक करने से जाम का नजारा बन गया। जाम में फंसे वाहन घंटों जस के तस खड़े र...