रुडकी, मई 25 -- राज विहार कॉलोनी स्थित मां दुर्गा मंदिर समिति में 15वां मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को सुबह हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। पंडित राजेश डबराल ने क्षेत्रवासियों की कुशलता के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना की तत्पश्चात क्षेत्र की कीर्तन मंडली ने भगवान के कीर्तन किए। राज विहार कॉलोनी स्थित अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह गोसाई ने बताया कि क्षेत्र की जनता के सहयोग से हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में दूर दराज से लोग आकर हवन पूजन करते हैं। नगर पंचायत ढंडेरा के अध्यक्ष सतीश नेगी ने मूर्ति स्थापना दिवस पर पहुंचकर पूजा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...