अररिया, अप्रैल 6 -- अररिया, निज प्रतिनिधि चैती नवरात्र को लेकर मां दुर्गा का आठवां रूप मां महा गौरी की शनिवार को पूजा अर्चना की गई। नवरात्र पूजन के प्रथम दिन कलश स्थापन के साथ भगवती दुर्गा की आराधना व दुर्गा सप्तसती का पाठ प्रारंभ है। मंदिर के अलावा भक्तगण अपने घर पर भी कलश स्थापना कर मां दुर्गा के पूजा आराधना कर रहे हैं।वहीं शहर के ओम नगर एसएसबी कैंप के स्थित चैती दुर्गा वैष्णवी मंदिर में मां का प्रतिमा मां दुर्गा का प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना किया जा रहा है। शुक्रवार को मां दुर्गा का पट खुलने के बाद श्रद्धालु का काफी भीड़ उमड़ रही है। वही सहारा समिति दुर्गा मंदिर समेत कई मंदिरों में चैती नवरात्र का पूजा अर्चना किया जा रहा है। मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा के अनुसार भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए देवी ने कठोर तपस्या की थी।जिसस...