गोरखपुर, सितम्बर 29 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल कौड़िया स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र के दौरान महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। अलग-अलग दिनों में तीन महिला श्रद्धालुओं की चेन महिला चोरों ने काट ली। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पहली घटना नवरात्र के प्रथम दिन 22 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे हुई। जंगल कौड़ियां टोला लक्ष्मीपुर निवासी आलोक शर्मा की मां मधु शर्मा पूजा करने मंदिर पहुंची थीं। तभी भीड़ में महिला चोरों ने उनके गले से सोने की चेन काट ली। उसी दिन मुहम्मदपुर पचवारा खास निवासी कमलेश वर्मा की भाभी पायल वर्मा का सोने का चेन भी मंदिर में चोरी हो गया। तीसरी घटना संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा की रिया सहानी के साथ हुई। वह भी मंदिर में दर्शन को पहुंची...