लखीसराय, सितम्बर 27 -- चानन। मननपुर बाजार रेलवे मैदान स्थित मां शक्तिशाली दुर्गा मंदिर में 1957 से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। भक्ति भाव और निष्ठा के साथ श्रद्धालु हर वर्ष मां की आराधना करते है। स्थापना काल में बोढ़न राम, रामजी मोदी, डोमन महतो, इन्द्रदेव हलवाई के सहयोग से पहली बार तिरपाल चढ़ा कर प्रतिमा स्थापित की गई। मां की पहली प्रतिमा लखीसराय के फूलो पंडित द्वारा बनाया गया था। पहली बार प्रतिमा स्थापित के बाद मलिया के तत्कालीन मुखिया सदासिव पासवान, स्वतंत्रता सेनानी मिश्री लाल नोनिया एवं कामेश्रवर राम के सहयोग से चंदा इकट्ठा कर छोटा मंदिर बनाया गया। पांच दशक तक उसी मंदिर में मां की प्रतिमा स्थापित होती रही। मंदिर को नया स्वरूप 2010 से दिया जा रहा है। औसतन अब तक करीब ढ़ाई करोड़ से ज्यादा की राशि मंदिर निर्माण में खर्च की जा चुक...