कटिहार, जनवरी 3 -- कटिहार, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर परिसर में नववर्ष के अवसर पर पूजा-अर्चना के दौरान एक युवक का मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से करीब चोरी गई पांच मोबाइल को बराबद किया है। गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने नए साल के मौके पर दुर्गा मंदिर में दुर्गा करने आए लोगों की पॉकेट से मोबाइल पॉकेटमारी की थी। नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि डेहरिया के रहने वाले शिवम कुमार नगर थाना में आवेदन देकर बताया था कि एक जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने दोस्तों के साथ दुर्गा मंदिर में आरती के लिए मौजूद था। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक ने उसके पॉकेट से मोबाइल निकालने का प्रयास किया। शोर मचाने पर मंदिर परिसर में मौजूद...