सीवान, जनवरी 31 -- सीवान, हिप्र। शहर के स्टेशन रोड़ स्थित शेखर सिनेमा के सामने संतोषी माताश्री दुर्गा मंदिर में 1 फरवरी से लेकर 3 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इसमें महाकाली,महालक्ष्मी,महासरस्वती,अर्द्धनारीश्वर, हनुमान जी एवं भैरव बाबा प्राण प्रतिष्ठा होना हैं। इसको लेकर इस महायज्ञ कार्यक्रम 1 फरवरी शनिवार को कलश यात्रा सुबह 8 बजे, 2 फरवरी को वेदी पूजन आवाहन, अग्नि स्थापना, अधिवास और 03 फरवरी को मंदिर पूजन, मूर्ति स्थापना, पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा। इस दौरान प्रतिदिन महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है। बताया गया कि मंदिर समिति द्वारा पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है, और मंदिर परिसर से लेकर मंदिर के आसपास पूरी तरह से टेंट पंडाल लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के लोग लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...