गोपालगंज, जून 2 -- मंदिर परिसर में अव्यवस्थित और अवैध वाहन पार्किंग से श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी हर सोमवार और शुक्रवार को सुबह से ही टोल प्लाजा से थावे बस पड़ाव तक लग रहा जाम थावे। एक संवाददाता थावे स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को अवैध रूप से खड़े किए गए वाहनों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। मंदिर परिसर में सड़क किनारे और दुकानों के सामने खड़े 9 वाहनों से कुल Rs.4,500 का चालान काटा गया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु एसआई कृष्ण कुमार ने की। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में अव्यवस्थित और अवैध वाहन पार्किंग से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी, जिस कारण यह कदम उठाया गया। ज्ञात हो कि हर सोमवार और शुक्रवार को दुर्गा मंदिर के पास सड़क किनारे श्रद्धालुओं द्वारा गाड़ियों के खड़ा करने की वजह ...