पलामू, दिसम्बर 29 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले अंतर्गत पंडवा प्रखंड के गड़ेरियाडीह के सैकड़ों ग्रामीणों ने मां दुर्गा मंदिर के पास एक एकड़ जमीन सुसज्जित मंदिर परिसर निर्माण के लिए दान में दिया है। मां दुर्गा की मंदिर पहले स्थापित ग्रामीणों ने कर वहां लक्ष्मी नारायण महायज्ञ करवाया था। लेकिन मंदिर परिसर के लिए भूमि नही था। पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी और जिला परिषद सदस्य माया कुमारी के पति मंजीत कुमार की उपस्थिति में गांव के सम्मानित व्यक्ति राम प्यारे पाल,तपसी पाल, इन्द्रजीत पाल, अमित पाल,लाला पाल समेत दर्जनों की उपस्थिति में सैकड़ों ग्रामीणों ने एक-दूसरे के साथ आपसी समन्वय बनाकर एक एकड़ जमीन मंदिर परिसर के लिए हस्ताक्षर के साथ दान किया। मंदिर के लिए जमीन मे रैयतों ने निर्णय लिया कि दान दी गई भूमि पर किसी व्यक्तिगत रैयत का अधिकार उसे ...