हल्द्वानी, मई 24 -- हल्द्वानी, संवाददाता। इंदिरा नगर में दुर्गा कॉलोनी क्षेत्र के लोगों को जल्द पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। क्षेत्र में नई पेयजल लाइन बिछनी शुरू हो गई है। हिन्दुस्तान बोले हल्द्वानी अभियान में क्षेत्र की पेयजल समस्या प्रकाशित होने के बाद हरकत में आये विभाग ने लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। पेयजल लाइन बिछने का शुरू होने पर लोगों ने विभाग का आभार जताया है। इंदिरा नगर बरसाती, इंदिरा नगर दुर्गा मंदिर, राजकीय इंटर कॉलेज और प्राथमिक पाठशाला में सालों से पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों को जल्द पानी मिलने वाला है। बोले हल्द्वानी के तहत यहां की समस्या प्रकाशित होने के बाद अफसरों ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। क्षेत्र में गहरा रही पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए पूर्व में विधायक...