मऊ, मार्च 2 -- मऊ, संवाददाता। सहादतपुरा रोडवेज स्थित मां दुर्गा मंदिर का 18वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार को महायज्ञ के समापन पर शाम को भंडारे और देवी जागरण का आयोजन होगा। विद्वतजनों के निर्देशन पर चल रहा शतचंडी महायज्ञ के बीच हो रहे मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। स्थापना समारोह के अंतर्गत सुंदरकाण्ड का संगीतमय पाठ हनुमत कृपा सेवा समिति की ओर से किया गया। मंदिर समिति के प्रमुख चंद्रशेखरअग्रवाल ने बताया कि दो मार्च को यज्ञ का समापन के पश्चात मां का दिव्य श्रृंगार और महा आरती तथा भंडारा आयोजित किया जाएगा। शाम को लखनऊ तथा गोरखपुर और स्थानीय कलाकारों द्वारा सजीव झांकी सजाई जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय द्वारा किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने समग्र समाज से सपरिवार कार्यक्रम में...