गढ़वा, अगस्त 6 -- भवनाथपुर। स्थानीय बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी सिंदुरिया गांव निवासी श्रीराम मिश्रा का रविवार रात निधन के बाद लोगों ने गहरी संवेदना जतायी है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने बाजार के अलावा टाऊनशिप स्थित दुर्गा मंदिर में भी 30 वर्षों तक पूजा कराया था। उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। निधन की सूचना मिलते ही पंचायत मुखिया नंदलाल पाठक, पूर्व मुखिया राजेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, श्यामलाल पासवान, संतोष चंद्रवंशी, आलोक शर्मा, मनु उपाध्याय, सुशील मिश्रा, प्रेम प्रकाश रमन, प्रदीप अगरिया, संजय गुप्ता, अमित मिश्रा, जितेंद्र पाठक, मदन रजक सहित कई गणमान्य लोग उनके पैतृक आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...