बदायूं, अप्रैल 17 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी चुंगी स्थित दुर्गा मंदिर के पास से श्री दुर्गा मंदिर मठिया की प्रबंध समिति के अध्यक्ष की बाइक चोरी हो गई। शहर के टिकटगंज निवासी विनय कुमार कश्यप उर्फ नौरंगी ने पुलिस को तहरीर देकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है। विनय कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह मंदिर में आरती में शामिल होने के लिए गए थे। बाइक बाहर खड़ी कर आरती में शामिल हुए, लेकिन लौटने पर बाइक मौके से गायब थी। उन्होंने आसपास काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद वह सदर कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...